मानसून आने में होगी और देरी, उत्तर भारत में जारी रहेगी भीषण गर्मी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून आने में होगी, ऐसे में लू और भीषण गर्मी का दौरा जारी रहेगा.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून आने में होगी, ऐसे में लू और भीषण गर्मी का दौरा जारी रहेगा.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
aaj ka mausam

आज का मौसम( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है. इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के आगमन की गति धीमी हो रही है. विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र पहुंचने के बाद मानसून धीमा हो गया है और इसे गति पकड़ने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई में तय समय दो दिन पहले ही मानसून पहुंच गया लेकिन मध्य और उत्तरी राज्यों में मानसून जाने में लेट हो सकता है. 

Advertisment

इन इलाकों में चलेगी लू

आईएमडी ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मानसून ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी को फैल सकता है. आईएडी के मुताबिक उत्तरी राज्यों में अधिकतम तापमान 42 से 47 डिग्री रहने का अनुमान है. हालांकि यह तापमान सामान्य तापमान से ज्यादा है.

वहीं, इस दौरान लू का प्रकोप भी जारी रहेगा. उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड के अधिकांश हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाके, बिहार, उत्तरी ओडिशा और गंगा के तटवर्ती बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति देखी गई है.

ये भी पढ़ें- अभी और सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत इन राज्यों को लेकर जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे अधिक तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में अभी भी लोगों को लू और तेज धूप का प्रकोप झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम से आने वाली निम्न-स्तरीय गर्म हवाएं बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून पल्स पर हावी हो रही हैं और मध्य और उत्तरी भारत के हिस्सों में गर्म मौसम की स्थिति को लम्बा खींच रही हैं.

Source : News Nation Bureau

weather report today Weather Update imd IMD Weather Update weather report Delhi NCR Weather Update
      
Advertisment