नूरपुर उप-चुनाव: एसपी प्रत्याशी नईमुल हसन ने मारी बाजी, बीजेपी को 6,211 वोटो से हराया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से गुरुवार को नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है।

समाजवादी पार्टी (एसपी) के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से गुरुवार को नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
नूरपुर उप-चुनाव: एसपी प्रत्याशी नईमुल हसन ने मारी बाजी, बीजेपी को 6,211 वोटो से हराया

एसपी प्रत्याशी नईमुल हसन ने मारी बाजी

समाजवादी पार्टी (एसपी) के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से गुरुवार को नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है।

Advertisment

इस सीट से बीजेपी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फरवरी में सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी था।

इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे।

आपको बता दें कि देश की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव और एक अन्‍‍‍य विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है, जिसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है।

और पढ़ेंः INX मीडिया मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

assembly-elections Noorpur Vidhan Sabha bypolls result 2018 Naimul hasan Noorpur assembly bypolls result Samajwadi Party
Advertisment