जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का मामला

मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने इस्लामी धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का मामला

जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने इस्लामी धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में अदालत ने यह वारंट जारी किया है।

Advertisment

इससे पहले उन पर मनी लॉन्डरिंग का भी आरोप लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि जाकिर नाइक मनी लॉन्डरिंग मामले में हो रही जांच में साथ नहीं दे रहे हैं।

ईडी ने कोर्ट से कहा था कि नाइक को समन भेजे जाने के बाद भी वो पूछताछ के लिये पेश नहीं हो रहे हैं। ईडी ने बाताया था कि मनी लॉन्डरिंग मामले में उनसे पूछताछ की जानी है।

इसे भी पढ़ेंः मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी की शिकायत पर ज़ाकिर नाइक के खिलाफ गैर ज़मानती वॉरंट जारी

एजेंसी का कहना है कि 4 बार समन भेजे जाने के बाद भी जाकिर नाइक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। एनआईए ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पिछले वर्ष डॉ जाकिर नाइक के संगठन 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ेंः जाकिर नाइक के सहयोगी आमिर गजदार के खिलाफ ईडी में मामला दर्ज

HIGHLIGHTS

  • जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
  • एनआईए की विशेष अदालत ने जारी किया वारंट

Source : News Nation Bureau

NIA special court NIA Zakir Naik
      
Advertisment