नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी से बरामद किए 21 लाख रुपए

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी से बरामद किए 21 लाख रुपए

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी से बरामद किए 21 लाख रुपए

author-image
IANS
New Update
Noida Police

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

आगामी विधानसभा चुनाव के चलते गौतमबुद्धनगर पुलिस अवैध हथियार, शराब आदि को रोकने के लिए सीमाओं पर चेकिंग कर रही है। इसी के तहत नोएडा पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से चेकिंग के दौरान 21 लाख से अधिक की रकम बरामद की है।

Advertisment

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, इसके तहत वाहनों की चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस और एसएसटी (स्थानीय निगरानी समिति) को एक पोर्श कार से 21.23 लाख से अधिक की रकम बरामद हुई है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, थाना सेक्टर-58 पुलिस नोएडा और एसएसटी (स्थाई निगरानी समिति ) द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई, थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-60 चौकी के पास से आ रही कार (पोर्श) जिसे रोहित अवाना चला रहे थे।

इससे पहले करीब 1 करोड़ रुपये कैश कार से बरमाद किया था। जिसे एक अखिलेश नामक व्यक्ति चला रहा था, इसके अलावा एक किया कार से भी 4.99 लाख रुपए कैश बरामद हुआ था। यह दोनों घटना नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र की थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment