भारतीय फार्मा कंपनी मेरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी की दवाई के सेवन से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के बाद कंपनी में ड्रग इंस्पेक्टर और अधिकारियों द्वारा जांच चल रही है। इसी जांच के दौरान लोकल नोएडा पुलिस भी मैरियन बायोटेक कंपनी पहुंची।
आपको बता दें कि जैसे ही यह खबर फैली कि भारतीय फार्मा कंपनी मेरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी के सिरप से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई, तभी से ही फार्मा कंपनी मेरियन बायोटेक के सेक्टर 67 नोएडा स्थित ऑफिस में हलचल होने लगी।
मैरियन बायोटेक में जांच अधिकारियों के आने का सिलसिला चालू हुआ। अब उसके बाद नोएडा लोकल पुलिस भी मैरियन बायोटेक पहुंच गई है। नोएडा पुलिस और जांच अधिकारी अंदर बायोटेक फार्मा कंपनी में ही है और जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS