नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी सिर्फ पढ़ने के ही नहीं, इस चीज में भी रखते हैं रुचि

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को पाश्चात्य संगीत और अंग्रेजी शास्त्रीय संगीत का शौक है.

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को पाश्चात्य संगीत और अंग्रेजी शास्त्रीय संगीत का शौक है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी सिर्फ पढ़ने के ही नहीं, इस चीज में भी रखते हैं रुचि

अभिजत बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को पाश्चात्य संगीत और अंग्रेजी शास्त्रीय संगीत का शौक है. बनर्जी के साथ प्रेसिडेंसी कॉलेज में पढ़ चुके अभिजीत पाठक ने मंगलवार को कहा कि उनका मित्रों का एक छोटा सा ग्रुप था. उनकी रुचि सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं थी.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'अंग्रेजी शास्त्रीय से लेकर पाश्चात्य संगीत और फिल्मों तक में उनकी गहरी रुचि थी और इन मामलों में उनका ज्ञान मुझसे बहुत अधिक था.'

और पढ़ें:कंगाल पाकिस्तान को अफगानिस्तान का झटका, व्यापारियों ने की उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की मांग

उन्होंने कहा, ‘हम अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते थे। मैं बंगाली माध्यम से प्रेसीडेंसी (कॉलेज) आया था और थोड़ा अंतरमुखी था। करीब छह माह बाद हमारे बीच मेलजोल हुआ.'

पाठक कहते हैं कि यह स्पष्ट है कि प्रेसीडेंसी कॉलेज ने उनका भविष्य गढ़ा.

BJP Nobel prize Abhijeet Banerjee
      
Advertisment