logo-image
लोकसभा चुनाव

NH पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग फ्री, 10 दिन तक रेलवे लेगा 500-1000 के पुराने नोट

इसके अलावा 24 नवंबर तक रेलवे में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। कैटरिंग वालों को भी आप ये नोट दे सकते हैं।

Updated on: 14 Nov 2016, 07:26 PM

highlights

  • सरकार ने चार दिन और बढ़ाई शुल्क छूट की सीमा
  • 18 नवंबर तक नेशनल हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स

नई दिल्ली:

500 और 1000 के पुराने नोट पर पाबंदी लगने के बाद लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर सरकार ने फैसला लिया है। 18 नवंबर तक नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजों पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। सरकार ने पहले ही पहले ही शुल्क में छूट दी थी, अब इसकी सीमा 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली में सभी एयरपोर्ट पर 21 नवंबर तक पार्किंग का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, 24 नवंबर तक रेलवे में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। कैटरिंग वालों को भी आप ये नोट दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी, काला धन पर लगाम लगाने के लिए चीन से ले सकते हैं सबक: चीनी अख़बार

एक ऑफिसर के मुताबिक, सरकार ने 18 नवंबर की आधी रात तक इस छूट को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने देशभर के सभी टोल प्लाजों पर वाहनों की आवाजाही सुगम रखने और नोटबंदी के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया है।