साल 2013 के बाद कृषि परिवारों की स्थिति के आकलन का नहीं हुआ कोई सर्वेक्षण

2015 में कृषि क्षेत्र में शामिल कुल 12,062 व्यक्तियों ने आत्महत्या की जिसमें 8007 किसान एवं कृषक तथा 4595 कृषि श्रमिक शामिल हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
साल 2013 के बाद कृषि परिवारों की स्थिति के आकलन का नहीं हुआ कोई सर्वेक्षण

महिला किसान (फाइल फोटो)

किसानों की स्थिति को लेकर देश में जारी बहस के बीच पिछले 5 वर्षों में कृषि परिवारों की आय में वृद्धि का कोई तुलनात्मक अनुमान उपलब्ध नहीं है. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने 2013 के बाद से कृषि परिवारों की स्थिति के आकलन का कोई सर्वेक्षण नहीं किया. संसद के हाल में संपन्न बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisment

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा पिछला 'कृषि परिवारों की स्थिति का आकलन सर्वेक्षण' कृषि वर्ष जुलाई 2012-जून 2013 के लिये 70वीं पारी के संदर्भ में किया गया था.

मंत्रालय ने कहा, 'एनएसएसओ ने 2013 के बाद ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया. इसलिये 2014 से 2018 के दौरान कृषि परिवारों की आय में वृद्धि के तुलनात्मक अनुमान उपलब्ध नहीं हैं.'

इस सवाल पर कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये किन आंकड़ों पर निर्भर है, कृषि मंत्रालय ने बताया, 'वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने संबंधी अंतर-मंत्रालयी समिति की उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार समिति ने कृषि परिवारों की स्थिति का आकलन सर्वेक्षण की 70वीं पारी के इकाई स्तरीय आंकड़ों से प्राप्त कृषि परिवारों की आय के अनुमानों को आधार माना है.'

और पढ़ें : 'क्या हुआ सरकारों तुम्हारा वादा', 3 साल से मदद के लिए भीख मांग रही है शहीद हनुमनथप्पा की पत्नी.. नहीं मिली कोई मदद

मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने कृषि वर्ष जुलाई 2018 से जून 2019 के संदर्भ में अगला 'कृषि परिवारों की स्थिति का आकलन सर्वेक्षण' संचालित करने का निर्णय किया है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सदन को बताया कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 'भारत में दुर्घटनावश मृत्यु और आत्महत्याएं' शीर्षक वाले अपने प्रकाशन में आत्महत्याओं के बारे में सूचनाओं को संकलित और प्रसारित करता है. 2015 तक की आत्महत्याओं संबंधी ये रिपोर्ट इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. वर्ष 2016 से आगे की रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है.

और पढ़ें : केरल में किसानों के लिए नई रियायतें घोषित, कर्ज चुकाने की समयसीमा बढ़ाई गई

'भारत में दुर्घटनावश मृत्यु और आत्महत्याएं' रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 के दौरान कृषि क्षेत्र में शामिल कुल 12,360 व्यक्तियों ने आत्महत्याएं की जिसमें 5,650 किसान या कृषक और 6710 कृषि मजदूर शामिल हैं. इसी प्रकार से 2015 में कृषि क्षेत्र में शामिल कुल 12,062 व्यक्तियों ने आत्महत्या की जिसमें 8007 किसान एवं कृषक तथा 4595 कृषि श्रमिक शामिल हैं.

Source : PTI

Farmers Issue farmers suicide agriculture families Agriculture NSSO किसान आत्महत्या किसान कृषि farmers problem
      
Advertisment