नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। अब ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक, अगले साल 1 जनवरी से 31 मार्च तक किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट या फंड ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) से एक हजार रुपये से ज्यादा का पेमेंट करने पर सर्विस चार्ज लगेगा। इसके अलावा असंरचित पूरक सेवा डाटा (यूएसएसडी) से एक हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान करने पर 50 पैसे की छूट मिलेगी।
Source : News Nation Bureau