/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/05/ncb-12.jpg)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा( Photo Credit : ANI ट्विटर)
सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही एनसीबी ने कई परतों से पर्दा उठाया है. रिया के भाई शोविक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मैनुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार कर चार दिनों की हिरासत में भेज दिया है. अब गिरफ्तारी की तलवार रिया पर लटक रही है. रिया का भी ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहा है. उसके व्हाट्सएप चैट ने सारी पोल खोल दी है. वहीं दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया गया है. इसके आगे जो भी जांच के दायरे में हैं, हम उसकी जांच कर रहे हैं.
As of now no summon has been issued against anybody in this case, beyond whoever are under investigation. We are investigating: KPS Malhotra, Deputy Director, Narcotics Control Bureau #SushanthSinghRajputCasepic.twitter.com/BCBcpQIulm
— ANI (@ANI) September 5, 2020
Source : News Nation Bureau