देश के सात एयरपोर्ट पर आज से नहीं लगेंगे सुरक्षा टैग

सीआईएसएफ ने प्रायोगिक तौर पर केबिन बैगेज पर लगने वाले सुरक्षा टैग को खत्म करने संबंधी फैसले के बाद यह कदम उठाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
देश के सात एयरपोर्ट पर आज से नहीं लगेंगे सुरक्षा टैग

देश के सात बड़े हवाई अड्डों पर गुरुवार से हैंड बैग पर सुरक्षा टैग नहीं लगेंगे। हवाई अड्डों की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ ने प्रायोगिक तौर पर केबिन बैगेज (विमान में यात्री के साथ रहने वाले सामान) पर लगने वाले सुरक्षा टैग को खत्म करने संबंधी फैसले के बाद यह कदम उठाया है।

Advertisment

इन शहरों में नयी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद शमिल हैं।

सीआईएसएफ महानिदेशक ओपी सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने गुररुवार से हैंड बैग पर सुरक्षा टैग लगाने की प्रक्रिया को खत्म करने का निर्णय लिया है। हमारे यहां बोर्डिंग पास पर मुहर और हैंड बैग पर टैग लगाने की प्रक्रिया (1992 से) है। यह प्रणाली सिर्फ भारत में है।’’

सिंह ने कहा, "एविएशन क्षेत्र में विस्तार हो रहा है और 2020 तक भारत के इस क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आने की संभावना है। साथ ही ये संभावना है कि 2030 तक नंबर वन हो जाए। ऐसे में सुरक्षा से समझौता किए बगैर इसे यात्रियों के लिए कम मुश्किल और आसान बनाने के लिए हम छह मेट्रोपॉलिटन शहरों तथा अहमदाबाद के हवाईअड्डों पर एक सप्ताह या दस दिन के लिए इसे प्रायोगिक तौर पर लागू कर रहे हैं।"

सीआईएसएफ महानिदेशक ने कहा, "यदि प्रयोग सफल रहा तो, हम दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे और बोर्डिंग पास पर लगने वाली सुरक्षा मुहर की प्रक्रिया को खत्म कर देंगे।"

उन्होंने कहा, "महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम पर है... फिर चाहे वह पोर्ट हो, कोयला हो या एविएशन का क्षेत्र हो।"

उन्होंने कहा कि सरकार ने दो नई बटालियन गठित करने की भी अनुमति दी है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर भी लगा दिया गया है। एयर पोर्ट की सुरक्षा के लिये तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

baggage tags airports
      
Advertisment