केंद्र सरकार ने कहा, इस्लामिक स्टेट से फादर टॉम को छुड़ाने के लिये फिरौती नहीं दी गई

केंद्र सरकार ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएस से फादर टॉम ज़ुनालिल को छुड़वाने के लिये कोई फिरौती नहीं दी गई।

केंद्र सरकार ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएस से फादर टॉम ज़ुनालिल को छुड़वाने के लिये कोई फिरौती नहीं दी गई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
केंद्र सरकार ने कहा, इस्लामिक स्टेट से फादर टॉम को छुड़ाने के लिये फिरौती नहीं दी गई

केंद्र सरकार ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएस से फादर टॉम ज़ुनालिल को छुड़वाने के लिये कोई फिरौती नहीं दी गई। साथ ही कहा है कि विदेश मंत्रालय बिना हल्ला किये हुए चुपचाप काम करता है और उसे पूरा करता है।

Advertisment

अदेन के एक बालगृह पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने 6 मार्च, 2016 में केरल के फादर टॉम को अगवा कर लिया था। इस हमले में 15 लोग भी मारे गए थे।

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, 'कल फादर ज़ुनालिल की रिहाई से एक बात साफ है कि विदेश मंत्रालय चुपचापबिना हल्ला किये हुए काम करता है और उसे पूरा करता है।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें छुड़ाने के लिये फिरौती दी गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, 'जब यमन में उनको अगवा किया गया तो काफी आलोचना की गई थी. हमें खुशी है कि वो सुरक्षित वापस आ गए हैं। हमें विश्वास है कि लोग इस बात को मानेंगे कि हम उन्हें लाने में सफल रहे।'

और पढ़ें: चीन-रूस का पाकिस्तान को भरोसा, देंगे राजनयिक समर्थन

उन्होंने ओमान की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर कहा कि कई स्तर और प्रक्रियाएं अपनाई गई थीं उन्हें वापस लाने के लिये।

उन्होंने कहा, 'अगर सीधी प्रक्रिया फेल होती है और परिणाम नहीं निकलता तो कई दूसरी प्रक्रियाएं भी अपनाई जाती हैं। लक्ष्य ये होता है कि काम हो जाए।'

उन्होंने कहा कि वो इस समय वेटिकन गए हैं और यह उनपर है कि वो भारत कब तक आते हैं।

और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम: सू की संयुक्त राष्ट्र बैठक में नहीं होंगी शमिल

Source : News Nation Bureau

Tom Uzhunnalil Islamic State
Advertisment