दावोस में पीएम मोदी की नहीं होगी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खकान से मुलाकात

अगले सप्ताह दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के साथ द्विपक्षीय बातचीत फिलहाल नहीं होगी।

अगले सप्ताह दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के साथ द्विपक्षीय बातचीत फिलहाल नहीं होगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दावोस में पीएम मोदी की नहीं होगी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खकान से मुलाकात

अगले सप्ताह दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के साथ द्विपक्षीय बातचीत फिलहाल नहीं होगी।

Advertisment

डब्ल्यूईएफ की सालाना बैठक 22 जनवरी से शुरू हो रही है और पीएम मोदी 23 जनवरी को इस बैठक के अधिवेशन को संबोधित करेंगे।

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की कोई योजना नहीं है।

दावोस में हो रही डब्ल्यूईएफ की बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी भी उसी दिन डब्ल्यूईएफ में मौजूद होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर पूछे गए एक और सवाल के जवाब में गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं की वहां पर मौजूदगी का समय वहां एक साथ नहीं है।

पीएम मोदी 21 साल में पहली बार दावोस जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है। उनसे पहले 1997 में एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे।

और पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट से 'आप' को राहत नहीं, खारिज की याचिका

Source : News Nation Bureau

World Economic Forum davos Pak PM Abbasi PM modi
Advertisment