केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा है कि सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भारतीय सेना को लेकर उन्होंने कहा कि सेना किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार है ना हीं उसे कोई सबूत देने की जरूरत है।
गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हमें भारतीय सेना की क्षमता और ईमानदारी पर कोई शक नहीं है।''
सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर उन्होंने कहा, ''भारतीय सेना की बहादूरी को लेकर किसी नेता की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।''
इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा कि बीजेपी गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 में से 26 सीटें जीतेगी। बीजेपी विधायकों एवं मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी दक्षिणी गोवा के सालकेट इलाके के लिए विशेष रणनीति अपनाएगी।