केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

अब केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन शुरू करवाने के लिए बार बार बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी

अब केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन शुरू करवाने के लिए बार बार बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

प्रतीकात्मक फोटो

अब केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन शुरू करवाने के लिए बार बार बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार के डीओपीटी की तरफ से कर्मचारी के रिटायर होते ही सीधे बैंक को उस कर्मचारी का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) भेज दिया जाएगा।

Advertisment

आदेश जारी कर डीओपीटी ने कहा है कि अब किसी भी केंद्र सरकार के किसी भी विभाग के कर्मचारी को बैंक जाकर अपनी पेंशन शुरू करवाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए किसी भी सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन शुरू होने से पहले ही बैंक को अंडरटेकिंग दे दी जाएगी।

अधिकारी के मुताबिक, 'जैसे ही केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय की तरफ से पीपीओ तैयार कर दिया जाएगा उसी वक्त बाकी कागजात के साथ ही उसकी भी एक कॉपी बैंक को भी भेज दी जाएगी।'

ये भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को ईडी ने किया गिरफ्तार

जो कर्मचारी हेड ऑफिस से दूर पदस्थ हैं या किसी अन्य कारण से दूर हैं वो बैंक से अपने सुविधा अनुसरा पीपीओ जाकर ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें एक आवेदन लिखकर हेड ऑफिस से अनुमति लेनी पड़ेगी।

नए आदेश को लेकर डीओपीटी ने कहा कि पहले कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे जिसमें बैंको को पीपीओ नहीं मिलने की वजह से रिटायर कर्मचारी को बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे रिटायर्ड कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर से संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़े होने का दावा

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन शुरू करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन पेमेंट ऑर्डर को सीधे बैंक भेज दिया जाएगा

Source : News Nation Bureau

pension central govt Personnel Ministry
Advertisment