पालघर मॉब लिंचिंग की घटना में कोई भी आरोपी मुस्लिम नहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देखमुख ने बुधवार को कहा कि पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है और उन्होंने विपक्ष पर इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mob lynching

पालघर घटना में गिरफ्तार आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं : देशमुख( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देखमुख ने बुधवार को कहा कि पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है और उन्होंने विपक्ष पर इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया. देशमुख ने फेसबुक के जरिए दिए संबोधन में कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया कोई भी आरोपी मुस्लिम नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना के बाद साम्प्रदायिक राजनीति की जा रही है.’’

Advertisment

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19) : दुनिया भर में छाए पीएम नरेंद्र मोदी, बड़े नेताओं को पीछे छोड़ा

किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं. यह राजनीति करने का नहीं बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने का समय है.’’ यह घटना 16 अप्रैल की रात की है जब दो साधू तथा उनका चालक किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे. उनके वाहन को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक लिया गया जहां भीड़ ने बच्चा चोरी करने के संदेह में तीनों को कार से बाहर निकाला और उनकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70), सुशीलगिरी महाराज (35) और चालक निलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई. महाराष्ट्र सरकार ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को पालघर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें : बिहार: होमगार्ड से उठक-बैठक कराने के मामले में ASI सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जांच जारी

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्‍यम से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, आज वधवान परिवार का क्‍वारंटाइन खत्‍म हो रहा है और हम उन्‍हें सीबीआई को सौंप देंगे. जब तक सीबीआई उन्‍हें हिरासत में नहीं लेती, वाधवान परिवार क्‍वारंटाइन ही रहेगा.

Source : Bhasha

maharashtra anil-deshmukh Palghar Mob Lynching BJP NCP
      
Advertisment