/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/30/86-airport.jpg)
1 अप्रैल से देश के सात बड़े हवाई अड्डों पर हैंड बैग पर सुरक्षा स्टांप नहीं लगेगा। ये जानकारी नागरिक उड्डयन और विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विटर पर दी।
इन शहरों में नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद शमिल हैं।
पिछले साल दिसंबर में सीआईएसएफ ने प्रयोग के तौर पर केबिन बैगेज पर सुरक्षा टैग नहीं लगाने का फैसला किया था।
बोर्डिंग पास पर मुहर और हैंड बैग पर टैग लगाने की प्रक्रिया साल 1992 है और ऐसा सिर्फ भारत में किया जाता है। दुनिया के बाकी देशों में इस तरह की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।
दिसंबर में हुए प्रटोग के सफल होने के बाद ही सरकार ने हैंड बैग पर स्टांप नहीं लगाने का फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि सभी मसले हल कर लिये गए हैं और 1 अप्रैल से हैंड बैगेज पर सुरक्षा स्टांप नहीं लगेगा।
All issues resolved; no more stamping of hand baggage at 7 airports from April 1. Delhi-Mumbai-Kolkata-Hyderabad-Ahmedabad-Bengaluru &Cochin
— Ashok Gajapathi Raju (@Ashok_Gajapathi) March 30, 2017
भारत में एविएशन क्षेत्र में विस्तार हो रहा है 2020 तक इसके दुनिया में तीसरे स्थान पर आने की संभावना है। साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि 2030 तक ये नंबर वन पर आ जाए।
हैंड बैग पर से सुरक्षा स्टांप हटाने से लोगों की परेशानी कम होगी और एयर पोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों का समय भी बचेगा। इसके अलावा इस काम में लगे सुरक्षा बलों को एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े दूसरे काम में भी इस्तामाल किया जा सकता है।