logo-image

गणतंत्र दिवस : कोरोना के चलते अटारी बॉर्डर पर इस बार नहीं होगी संयुक्त परेड

इस साल गणतंत्र दिवस पर अटारी बॉर्डर पर कोई संयुक्त परेड नहीं की जाएगी. कोरोना वायरस के वजह से यह निर्णय लिया गया है.

Updated on: 18 Jan 2021, 03:08 PM

दिल्ली :

इस साल गणतंत्र दिवस पर अटारी बॉर्डर पर कोई संयुक्त परेड नहीं की जाएगी. कोरोना वायरस के वजह से यह निर्णय लिया गया है. गणतंत्र दिवस पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों के आने पर भी रोक लगाई गई है. 

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के मुताबिक, भारत दैनिक कार्यक्रम के अनुसार झंडा लहराने और उतारने का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि हर साल 26 जनवरी के दिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से इस समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. 

अटारी बॉर्डर पर ज्वाइंट चेक पोस्ट पर साल 1959 में इस समारोह की शुरुआत की गई थी. लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कोई साझा या समन्वित परेड अटारी बॉर्डर पर नहीं की जाएगी.