जेडीयू को बीजेपी का संदेश, सुशील मोदी ने कहा- दिल मिल गए हैं तो सीट बड़ी चीज़ नहीं

बिहार में जेडीयू के बड़ा भाई बनने प बीजेपी को कोई परेशानी नहीं है। पार्टी ने कहा है कि इस मसले पर कोई विवाद नहीं है और देश के पीएम मोदी होंगे लेकिन बिहार के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे।

बिहार में जेडीयू के बड़ा भाई बनने प बीजेपी को कोई परेशानी नहीं है। पार्टी ने कहा है कि इस मसले पर कोई विवाद नहीं है और देश के पीएम मोदी होंगे लेकिन बिहार के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जेडीयू को बीजेपी का संदेश, सुशील मोदी ने कहा- दिल मिल गए हैं तो सीट बड़ी चीज़ नहीं

डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल फोटो)

बिहार में जेडीयू के बड़ा भाई बनने प बीजेपी को कोई परेशानी नहीं है। पार्टी ने कहा है कि इस मसले पर कोई विवाद नहीं है और देश के पीएम मोदी होंगे लेकिन बिहार के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे।

Advertisment

जेडीयू ने उम्मीद जताई थी कि बीजेपी एनडीए में शामिल घटक दलों से बराबरी और आपसी सम्मान के साथ सीटों को लेकर चर्चा करेगी। साथ ही कहा था कि चुनाव के दौरान बिहार में उसकी भूमिका बड़े भाई की होगी।

सोमवार को जेडीयू के नेता और पार्टी प्रवक्ता पवन वर्मा ने कहा, 'हमारी औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। हमें उम्मीद है कि बीजेपी जो कि एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी है वो अपने सहयोगियों के साथ आपसी सम्मान और समझ और ज़मीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए बातचीत करेगी।'

उन्होंने एक बार फिर दहराया कि जेडीयू बिहार में बड़े भाई की भूमिका में होगी।

उन्होंने कहा, 'जैसे ही चुनाव आते हैं, घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। जहां तक बिहार का सवाल है जेडीयू हमेशा सीनियर सहयोगी की भूमिका में रही है। नीतीश कुमार आज भी एनडीए के सीएम हैं।'

और पढ़ें: रामदेव से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के लिये मांगा समर्थन

जेडीयू के बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है, 'देश के पीएम मोदी होंगे, लेकिन बिहार के नेता तो नीतीश कुमार ही हैं। इसलिये बिहार में जो वोट मिलेगा वो नरेंद्र मोदी और नीतीस कुमार के नाम पर मिलेगा। इसमें विरोधाभाष नहीं है।'

उन्होंने यह भी कहा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर भी कोई परेशानी नहीं आएगी और जब एक साथ हैं तो सीटों को लेकर सारी बातें हों जाएंगी।

उन्होंने कहा, 'कोई विवाद नहीं है। जब दिल मिल गए, तो सीट कौन सी बड़ी चीज़ है। जब एक बार बैठेंगे तो सारी चीज़ों का ऐलान हो जाएगा।'

इधर जेडीयू ने भी कहा है कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है।

और पढ़ें: जेडीयू ने जताई उम्मीद, सीटों पर बीजेपी से सम्मानजनक चर्चा होगी

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar JDU Sushil Kumar Modi
      
Advertisment