/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/PMModionRafaledealinMadhyaPradesh-120767548-6-33-5-38.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
देश में लोकसभा चुनाव होने में अब महज कुछ महीने ही बचे हुए हैं ऐसे में विपक्ष के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद बेहतर तैयारी और सरकार के कामकाजों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल में शायद कोई विदेश दौरा नहीं करेंगे. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी चुनावी साल के शुरुआती चार महीने में किसी भी विदेशी दौर को लेकर उत्सुक नहीं हैं. इस बात की जानकारी सरकार में वरिष्ठ पद पर तैनात एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर दी है.
इस बात की पुष्टि करते हुए अज्ञात अधिकारी ने कहा इसी वजह से आने वाले महीनों में कोई द्विपक्षीय कार्यक्रम नहीं रखा गया है. अगर कोई ऐसा कार्यक्रम है भी तो उसमें पीएम की मौजूदगी जरूरी न हो इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है. इस साल पीएम मोदी अब तक 14 देशों की यात्राएं कर चुके हैं.
देश के सबसे प्रमुख पद पर होने के साथ ही पीएम मोदी बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी चेहरा भी हैं. बीजेपी को अभी हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और तीन राज्यों की सत्ता से हाथ धोना पड़ा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में करीब 15 सालों से बीजेपी का राज था जबकि राजस्थान में पांच साल से बीजेपी सत्ता चला रही थी.
हालांकि चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर भी ज्यादा ध्यान देंगे और 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी का जो भी हालिया विदेश दौरा था वो अक्टूबर में जापान और मालदीव था जबकि नवंबर में पीएम ने अर्जेंटीना में आयोजित जी20 समिट में शिरकत की थी.
फिलहाल बीजेपी तीन राज्यों में मिली करारी शिकस्त के कारणों पर मंथन कर रही है. इस मंथन में नौजवानों की बेरोजगारी बड़ी समस्या के तौर पर उभरी है. हालांकि राजस्थान में बड़ी हार और कांग्रेस की बड़ी जीत की आशंका के बाद बीजेपी ने वहां अपना चुनावी अभियान काफी तेज कर दिया था और पीएम मोदी ने कई आक्रमक जनसभाएं भी की थी. बीजेपी को चुनाव परिणाम में इसका थोड़ा फायदा भी मिला और जैसी हार का लोग अंदेशा जता रहे थे उतनी बुरी हार नहीं हुई.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us