भारत सरकार ने किया था पाकिस्‍तान के F-16 को मार गिराने का दावा पर इस मैगजीन की रिपोर्ट तो कुछ और ही बता रही

भारतीय वायुसेना की ओर से 27 फरवरी को दावा किया गया था कि एक हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान ने उस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया.

भारतीय वायुसेना की ओर से 27 फरवरी को दावा किया गया था कि एक हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान ने उस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भारत सरकार ने किया था पाकिस्‍तान के F-16 को मार गिराने का दावा पर इस मैगजीन की रिपोर्ट तो कुछ और ही बता रही

एफ-16 लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)

बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक के अगले दिन पाकिस्‍तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के भारत के दावे पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. अमेरिका की फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर अमेरिकी रक्षा अफसरों के हवाले से कहा है कि पाकिस्‍तान को जितने f-16 बेचे गए थे, गिनती में उतने ही जेट फाइटर पाए गए.

Advertisment

भारतीय वायुसेना की ओर से 27 फरवरी को दावा किया गया था कि एक हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान ने उस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया, जो भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अभिनंदन के विमान पर भी हमला हुआ और उन्हें इजेक्ट करना पड़ा था. अभिनंदन नियंत्रण रेखा (LOC) के पार उतरे थे और करीब 36 घंटे तक पाकिस्‍तान की हिरासत में रहे थे. इमरान खान की घोषणा के बाद अभिनंदन को भारत को सौंप दिया गया था.

28 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने AMRAAM मिसाइल के टुकड़े दिखाए थे, जिन्हें पाकिस्तानी एफ-16 विमान से दागा जाता है. 'फॉरेन पॉलिसी' के अनुसार, पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमेरिका को सैन्य बिक्री समझौते की शर्तों के अनुसार खुद पाकिस्तान आकर एफ-16 विमानों की गिनती करने की पेशकश की थी. 'फॉरेन पॉलिसी' की लारा सैलिगमैन के मुताबिक, "पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती में सभी विमान मौजूद पाए गए, जो भारत के उस दावे से पूरी तरह विरोधाभासी है कि उसने फरवरी में हुए संघर्ष में एक लड़ाकू विमान मार गिराया था..."

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी के हवाले से मैगजीन की रिपोर्ट में कहा गया है, "गिनती पूरी हो गई है, और सभी विमान मौजूद हैं..." 'फॉरेन पॉलिसी' के मुताबिक, "मुमकिन है कि संघर्ष के दौरान मिग-21 बाइसन में सवार (अभिनंदन) वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 पर निशाना लॉक कर लिया हो, मिसाइल दागी भी हो, और उन्हें वास्तव में लगता हो कि उनका निशाना अचूक रहा. लेकिन पाकिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई गिनती भारत के पक्ष पर शक पैदा करती है."

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan America US F 16 foreign policy report NO F-16 m issing In pakistan
      
Advertisment