'उठो-उठो' से लेकर 'नामदार से चौकीदार तक' मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि हम उनके लिए काम करते रहेंगे। हम आंध्र के विकास के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे।'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि हम उनके लिए काम करते रहेंगे। हम आंध्र के विकास के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे।'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'उठो-उठो' से लेकर 'नामदार से चौकीदार तक' मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

(फोटो-पीटीआई)

लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार रात 11 बजे वो़टिंग के बाद गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में मोदी सरकार के पक्ष में 325 वोट मिले, वहीं विपक्ष को महज 126 वोट पड़ा। टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।

Advertisment

हालांकि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के बहस के दौरान राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाना एक चौंका देने वाला कदम रहा।

वहीं लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर अंदाज़ में कहा कि मोदी 'चौकीदार' नहीं, बल्कि 'भागीदार' हैं और 'जुमला छोड़ते' हैं।

राहुल गांधी के हमले का पीएम मोदी ने अपने अंदाज में इस तरह करारा जवाब दिया।

आइए जानते है पीएम मोदी के भाषण के कुछ महत्तवपूर्ण बातें-

1. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि हम उनके लिए काम करते रहेंगे। हम आंध्र के विकास के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे।'

2. उन्होंने ये भी कहा कि अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे- झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड। यह सब शांति से हुआ। तीनों राज्य स हो रहें है। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का विभाजन किया और उनका व्यवहार तब शर्मनाक था।

3. मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं मैं चौकीदार भी हूं, भागीदार भी हूं आप जैसा सौदागर और ठेकेदार नही हूं। हम गरीबों, पीड़ितों के दुख उनकी पीड़ा के भागीदार हैं।

4. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'राफेल डील जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में बिना किसी ठोस जानकारी के ग़लत बयान देना ठीक नहीं है। आपकी बचकानी हरकत की वजह से फ्रांस को स्पष्टीकरण देना पड़ा। क्या सच को ऐसे दिखाया जाएगा, क्या ऐसी बचकानी हरकत करनी चाहिए कि दो देशों को इनके दावों का खंडन करना पड़े। ये बिना हाथ-पैर और सबूत के सच का गला घोंटने की कोशिश है।'

5. मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि, हिंसा की कोई भी घटना देश के लिए शर्मनाक हैं। मैं राज्य सरकारों से अपील करता हू्ं जो इस तरह की हरकतों में लिप्त होते हैं उनको सजा दें।

6. पीएम मोदी राहुल गांधी के वार का पलटवार करते हुए कहा,' उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ। मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ लेकिन उन्हें यहां पहुंचने का इतना उत्साह है कि आकर (मुझसे) बोले, उठो उठो।'

7. मोदी ने कहा,  'सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताया, ये सेना का अपमान था। आपको गाली देनी है तो मोदी को दीजिए, सेना का अपमान मत करिए। सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक बताने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी।'

8. राहुल गांधी द्वारा आंख से आंख नहीं मिला पा रहे हैं पीएम वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हम कौन हो सकते हैं आपकी आंख में आंख डालने वाले, गरीब मां का बेटा आप जैसे नामदार की आंख में मेरे जैसा कामदार कैसे डालेगा।

और पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव: अमित शाह ने PM मोदी की जीत को बताया 'परिवारवाद की हार'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress rahul gandhi Lok Sabha parliament No Confidence Motion
Advertisment