सरकार की विश्वसनीयता के कारण ही गिरा अविश्वास प्रस्ताव, गठबंधन से अलग दलों ने भी किया समर्थन: अनंत कुमार

अविश्वास प्रस्ताव गिरने की जानकारी देते हुए संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अन्नाद्रमुक (एआईडीएमके) ने सरकार का समर्थन किया और प्रस्ताव के विरोध में अपना वोट दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सरकार की विश्वसनीयता के कारण ही गिरा अविश्वास प्रस्ताव, गठबंधन से अलग दलों ने भी किया समर्थन: अनंत कुमार

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार

शुक्रवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रात 11 बजे वोटिंग के बाद गिर गया जिसमें सरकार के पक्ष में 325 वोट तो खिलाफ में 126 वोट पड़े।

Advertisment

अविश्वास प्रस्ताव गिरने की जानकारी देते हुए संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अन्नाद्रमुक (एआईडीएमके) ने सरकार का समर्थन किया और प्रस्ताव के विरोध में अपना वोट दिया।

अनंत कुमार ने कहा , ‘जैसा कि मैंने आपको बताया, हमें राष्ट्रीय जनता गठबंधन के बाहर के दलों ने भी अपना समर्थन दिया। जिसमें एआईडीएमके ने हमारा समर्थन किया। बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने सदन का बहिष्कार किया।’

गौरतलब है कि लोकसभा में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के केसिनेनी श्रीनिवास पहले सांसद थे, जिन्होंने अविश्वास नोटिस दिया और उनसे इस प्रस्ताव को रखने के लिए कहा। प्रस्ताव को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और माकपा के 50 सांसदों का समर्थन था।

और पढ़ें: कोलकाता में आज बंगाल की 'दीदी' का शक्ति प्रदर्शन, शहीद दिवस पर करेंगी रैली

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया था। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें इस मामले में सभी नोटिस को एक समय में एक साथ लेना चाहिए था।

खड़गे और श्रीनिवास के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और तेदेपा के थोटा नरसिम्हन ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था।

और पढ़ें: अलीगढ़ पहुंचेगा गोपालदास 'नीरज' का 'आखिरी कारवां', AMU को दान में मिलेगा शरीर

Source : News Nation Bureau

anant kumar congress president rahul gandhi PM Narendra Modi
      
Advertisment