कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर बोले गहलोत, खड़गे और थरूर में कोई तुलना नहीं 

राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अशोक गहलोत ने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं और आलाकमान को आगे निर्णय लेना होगा

author-image
Mohit Saxena
New Update
gehlot

ashok gehlot( Photo Credit : ani )

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए खड़गे को बेहद ही अनुभवी बताते हुए कहा कि शशि थरूर के साथ उनकी तुलना नहीं हो सकती है. सीएम गहलोत ने कहा कि शशि थरूर भी अच्छे हैं लेकिन एलिट क्लास के हैं संगठन का अनुभव खड़गे के साथ है जो कि थरूर के साथ कंपेयर हो ही नहीं सकता. जयपुर मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पीसीसी के डेलिगेट्स भी खड़गे से अपने आपको कनेक्ट करेंगे. क्योंकि वे संगठन को समझते हैं. राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अशोक गहलोत ने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं और आलाकमान को आगे निर्णय लेना होगा. लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि 50 साल में पहली बार मैंने देखा कि हम एक लाइन का प्रस्ताव पारित नहीं करवा पाए.

Advertisment

जबकि वह हमारी ड्यूटी थी, लेकिन यहां पर यह स्थिति क्यों बनी, इस पर शोध की आवश्यकता है. यह नौबत क्यों आई कि यहां के विधायक मेरी बात मानने को ही तैयार नहीं थे. स्पीकर के पास इस्तीफा देकर आ गए. शायद उन्हें डर था कि अब अगला दिल्ली जा रहा है हमें किस के भरोसे  छोड़ कर जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते कई तीन दिनों से कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष पद को लेकर तकरार देखने को मिली रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच ये मुकाबला हो रहा हैं. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि खड़गे ही अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे हैं. इसे लेकर थरुर भी सवाल उठा चुके हैं कि ये एक चुनाव हैं. इसमें पहले से ही किसी नाम को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में चुनाव की क्या जरूरत है.

Source : Lal Singh Fauzdar

CM Gehlot कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव election of Congress President rajasthan कांग्रेस अध्यक्ष पद
      
Advertisment