/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/talighi-jamaat-corona-epidemic-42.jpg)
corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना के कहर को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों ने त्याग करके कोरोना से देश को बचाया है. अनुशासित सिपाही की तरह आपने जो किया है, उसे मैं नमन करता हूं. वहीं देश में कोरोना के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां देखिए पिछले 24 घंटों में राज्यों के आधार पर संक्रमित मामलों की लिस्ट. यहां यह देखना भी दिलचस्प है कि कौन से राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): भारतीय रेलवे ने 3 मई तक अपनी सभी यात्री सेवाएं निलंबित की
संक्रमित नए मामले 1211
एक्टिव केस 1001
ठीक हो चुके मामले 178
मौत 31
यह भी पढ़ें: कोरोना से मुकाबले का मंत्र देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने टिवटर पर बदला प्रोफाइल फोटो
राज्यों के नाम संक्रमित मामले मौते
दिल्ली 356 4
महाराष्ट्र 349 11
राजस्थान 101 0
तमिलनाडु 98 0
उत्तर प्रदेश 75 0
तेलंगाना 58 7
मध्य प्रदेश 40 7
पश्चिम बंगाल 38 0
जम्मू-कश्मीर 25 0
गुजरात 23 1
पंजाब 16 0
कर्नाटक 15 0
आंध्र प्रदेश 5 0
झारखंड 5 0
केरल 3 1
असम 2 0
बिहार 1 0
नागालैंड 1 0
अंडमान एंड निकोबार 0 0
अरुणाचल प्रदेश 0 0
चंडीगढ़ 0 0
छत्तीसगढ़ 0 0
गोवा 0 0
हरियाणा 0 0
हिमाचल प्रदेश 0 0
लद्दाख 0 0
मनीपुर 0 0
मिजोराम 0 0
पुडुचेरी 0 0
त्रिपुरा 0 0
उत्तराखंड 0 0
Source : News Nation Bureau