राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री को बुके देने पर केंद्र ने लगाई रोक, मोदी ने की थी 'बुके के बदले बुक' देने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर प्रधानमंत्री की आगवानी पर फूलों का गुलदस्ता दिए जाने की रवायत पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी इस दिशानिर्देश का पालन प्रधानमंत्री के राज्यों की यात्रा के दौरान किया जाएगा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री को बुके देने पर केंद्र ने लगाई रोक, मोदी ने की थी 'बुके के बदले बुक' देने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता देते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर प्रधानमंत्री की आगवानी पर फूलों का गुलदस्ता दिए जाने की रवायत पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी इस दिशानिर्देश का पालन प्रधानमंत्री के राज्यों की यात्रा के दौरान किया जाएगा।

Advertisment

हाल ही में एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से तोहफे में 'बुके की बजाय बुक' देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने इस अपील पर अमल करना शुरू कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा, 'सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उम्मीद की जाती है कि वह इस दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करेंगे।' जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि फूलों के गुलदस्ते की बजाए, बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री को एक फूल दिया जाए।

मंत्रालय ने कहा कि किसी शख्सियत का स्वागत करते हुए खादी का रुमाल या फिर किताबें दी जाएं।

पीएम मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

HIGHLIGHTS

  • गृह मंत्रालय ने पीएम की आगवानी पर फूलों का गुलदस्ता दिए जाने की रवायत पर रोक लगा दी है
  • कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत समारोह में फूलों का गुलदस्ता दिए जाने पर आपत्ति जताई थी

Source : News Nation Bureau

Bouquet MHA PM visit
      
Advertisment