logo-image

GM सरसों के कमर्शियल इस्तेमाल पर SC को केंद्र का जवाब, नहीं लिया गया अब तक कोई फैसला

जीएम सरसों के कमर्शिलय इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

Updated on: 15 Sep 2017, 12:22 PM

highlights

  • जीएम सरसों के कमर्शियल इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है
  • सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी

नई दिल्ली:

जीएम सरसों के कमर्शियल इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 'हमने अभी तक जीएम सरसों को लेकर कोई मंजूरी नहीं दी है। इस मामले में कोई फैसला लेने से पहले हम राज्यसभा की उप-समिति की रिपोर्ट का भी अध्ययन करेंगे।'

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। सरसों की बुआई अक्टूबर महीने से शुरू होती है।

सुप्रीम कोर्ट जीएम सरसों के कमर्शियल इस्तेमाल पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र से जीएम सरसों के कमर्शियल इस्तेमाल को लेकर जवाब मांगा था।

देश में पहली बार होगी जीएम सरसों की खेती, GEAC ने दी मंजूरी, आरएसएस ने जताया विरोध