महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 28 वर्षीय शख्स ने दावा किया कि उनके पिता की कोरोना वायरस से मौत होने जाने के बाद उनके शव को स्थानीय श्मशान घाट तक ले जाने के लिए कोई भी ऐंबुलेंस तैयार नहीं हुई. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया. उन्होंने अपने परिवार की आप बीती बताई.
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले आए सामने, 36 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
उन्होंने बताया, "मेरे खुशहाल परिवार ने इस महीने की शुरुआत में अचानक अपना मुखिया खो दिया. उनकी मृत्यु के 48 घंटे के भीतर, हमारे परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई." उन्होंने बताया ‘‘ इसके बाद हम लोग दहशत में आ गए. हालांकि हम इलाज के बाद ठीक हो गए. लेकिन हमने उन लोगों की आंखों में डर देखा जो हमसे मिले थे.’’
इस शख्स ने बताया कि उनके 58 वर्षीय पिता मुंबई में , सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक में काम करते थे. उन्होंने घर में खुद को एक कमरे में पृथक कर लिया था. हालांकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे थे. उन्हें बाद में मधुमेह की समस्या बढ़ने और संबंधित जटिलताओं की वजह से यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया " अस्पताल ने हमें सलाह दी कि हम अपने पिता को कोविड-19 के इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल ले जाएं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान रद्द किये गए विमान टिकटों का पूरा पैसा लौटाने के लिये न्यायालय में याचिका
इसके बाद उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. " उनके बेटे ने बताया कि कुछ दिनों में ही उनकी मौत हो गई. उनके नमूनों की जांच से उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया, " कोई भी ऐंबुलेंस मेरे पिता के शव को श्मशान घाट तक ले जाने को तैयार नहीं हुई. किसी तरह से हमने इसका इंतजाम किया और श्मशान घाट पहुंचे तो हमने देखा कि वहां ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति ने पूरे इंतजाम नहीं किए थे.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने केंद्र की COVID-19 टीम पर उठाए सवाल, पूछा- तैनाती की वजह बताए मोदी सरकार
उसने अंतिम संस्कार करने के लिए दूर से ही हमें निर्देशित किया, क्योंकि उसे भी संक्रमित होने का डर था." शख्स ने बताया ‘‘इसके बाद परिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की फोन कॉल आई. उन्होंने हमसे अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए कहा. ’’ उन्होंने कहा, " उस दिन हमारे नमूने नहीं लिए गए और अगले दिन भी नजरअंदाज किया गया. इसके बाद हमने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से संपर्क किया और फिर हमारे नमूने लेने के लिए सामग्री उपलब्ध हो गई." उन्होंने बताया कि वह, उनकी पत्नी और बड़ा भाई कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. लेकिन उन सब की बाद की रिपोर्टें निगेटिव आईं. उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें, उनकी पत्नी और भाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.