महागठबंधन में मांझी को कांग्रेस से कम सीट मंजूर नहीं

'हम' भले ही राष्ट्रीय पार्टी नहीं है लेकिन बिहार में उनका जनाधार राष्ट्रीय पार्टी से कम नहीं है

'हम' भले ही राष्ट्रीय पार्टी नहीं है लेकिन बिहार में उनका जनाधार राष्ट्रीय पार्टी से कम नहीं है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महागठबंधन में मांझी को कांग्रेस से कम सीट मंजूर नहीं

जीतन राम मांझी

बिहार में विपक्षी दलों के गठबंधन 'महागठबंधन' में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सम्मानजनक सीट की मांग को दोहराते हुए कहा कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीट नहीं दी गई तो पार्टी राज्य की 20 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की.

Advertisment

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला हुआ कि किसी भी परिस्थिति में राजद को छोड़कर महागठबंधन के अन्य सहयोगियों से कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे. मांझी ने कहा, 'कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), विकासशील इंसान पार्टी और शरद यादव की पार्टी से अधिक सीट चाहिए नहीं तो 20 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. 18 फरवरी को पार्टी इस पर फैसला लेगी.'

उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी राष्ट्रीय नहीं है लेकिन बिहार में उनका जनाधार राष्ट्रीय पार्टी से कम नहीं है.उल्लेखनीय है कि वह पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल था परंतु पिछले वर्ष वह राजद नीत महागठबंधन में शामिल हो गया.

मांझी ने हालांकि यह भी कहा कि महागठबंधन में अभी सीट बंटवारा तय नहीं हुआ है परंतु आ रही मीडिया खबरों के मुताबिक हम को एक सीट दिए जाने की बात सामने आ रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर वे जल्द ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने रांची जाएंगे.

Source : IANS

Bihar BJP congress NDA RJD Jitan Ram Manjhi Chief minister HAM Lok Sabha 2019
Advertisment