आधार कार्ड के बिना बंद हो सकता है आपका मोबाइल नंबर, टेलीकॉम आपरेटर्स को वेरिफिकेशन करने का आदेश

अब मोदी सरकार प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल नंबर के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की तैयारी में है

अब मोदी सरकार प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल नंबर के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की तैयारी में है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आधार कार्ड के बिना बंद हो सकता है आपका मोबाइल नंबर, टेलीकॉम आपरेटर्स को वेरिफिकेशन करने का आदेश

अब मोदी सरकार प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल नंबर के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में बिना आधार कार्ड के दूसरे किसी भी पहचान पत्र पर सिम कार्ड नहीं मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिस जारी किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि देश में सभी मोबाइल नंबरों का वेरिफिकेशन करवाया जाए और उपभोक्त के सही पहचान पर ही नंबर को एक्टिव रखा जाए। ऐसा माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश के बाद केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के इस नोटिस में कहा गया है कि देश के सभी मोबाइल नंबरों का दोबारा से e-kyc के जरिए वेरिफिकेश करवाया जाए। नोटिस में कहा गया है कि जो भी नंबर 6 फरवरी 2018 तक वेरीफाइड नहीं होंगे उसे गैरकानूनी करार दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी

अभी भारत में जितने मोबाइल उपभोक्ता हैं उसमें करीब 90 फीसदी प्रीपेड यूजर हैं जबकि सिर्फ 10 फीसदी पोस्टपेड यूजर हैं।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार के आग्रह पर माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार ने दी मंजूरी, कोर्ट करेगा अंतिम फैसला

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुए इस मामले की सुनवाई में केंद्र सरकारी की तरफ से एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पेश हुए थे। रोहतगी ने कोर्ट को बताया था कि वेरीफिकेशन में कोई समस्या नहीं है लेकिन ज्यादातर प्रीपेड यूजर होने की वजह से वेरीफिकेशन के लिए दुकानों पर लंबी कतारें लग जाएंगी। कोर्ट ने इस बात को मानते हुए कहा था कि इसके लिए उपभोक्ताओं को पर्याप्त समय मिलना चाहिए।  

Source : News Nation Bureau

Aadhaar card Aadhaar card for SIM card Aadhaar verification for SIM card
      
Advertisment