logo-image

हरियाणा उपचुनाव : अभय चौटाला ने जीत दर्ज करते हुए ऐलनाबाद सीट बरकरार रखी (लीड-2)

हरियाणा उपचुनाव : अभय चौटाला ने जीत दर्ज करते हुए ऐलनाबाद सीट बरकरार रखी (लीड-2)

Updated on: 02 Nov 2021, 09:40 PM

चंडीगढ़:

इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को भाजपा-जजपा शासित हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव में 6,708 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

उन्होंने भाजपा के गोविंद कांडा को हराया। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में विधायक के रूप में चौटाला के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता हो गई थी।

2010 में उपचुनाव जीतने के बाद, चौटाला ने 2014 और 2019 में सीट बरकरार रखी।

हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और विधायक गोपाल कांडा के भाई भाजपा के गोविंद उपचुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुए थे।

बेनीवाल, जिन्होंने चौटाला के खिलाफ पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, उपचुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में चले गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.