logo-image

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल : जापान

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल : जापान

Updated on: 28 Sep 2021, 08:50 AM

टोक्यो:

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इसकी जानकारी जापान सरकार के अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी सरकार ने कहा कि अज्ञात प्रक्षेप्य जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर पानी में गिर गया।

दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6.40 बजे एक अंतर्देशीय स्थान से अपने पूर्वी तट से समुद्र में अज्ञात प्रक्षेप्य दागा।

जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रक्षेपण के बाद जापान निगरानी बढ़ा देगा।

यह घटना 15 सितंबर को जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर पानी में दो बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्तर कोरियाई प्रक्षेपण के बाद हुई।

जापान के विश्लेषण के अनुसार, दोनों मिसाइलें लगभग 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गई।

उत्तर कोरिया ने कहा है कि 15 सितंबर को लॉन्च किए गए मिसाइल का उद्देश्य 800 किमी दूर लक्षित क्षेत्र पर हमला करना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.