नीतीश कुमार ने किया दावा, नरेंद्र मोदी ही 2019 में बनेंगे प्रधानमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत तय है और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत तय है और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नीतीश कुमार ने किया दावा, नरेंद्र मोदी ही 2019 में बनेंगे प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत तय है और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.  पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा, "मेरा व्यक्तिगत मत है कि विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में हार का मतलब यह नहीं है कि यही परिणाम लोकसभा में भी आए. 2019 में राजग की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. वैसे, जनता मालिक है और अंतिम फैसला उसे ही करना है." 

Advertisment

बिहार में महागठबंधन के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनका कोई भविष्य नहीं है. हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है. जातीय समीकरण के सवाल पर नीतीश ने भड़कते हुए कहा कि यह आज की बात नहीं है. यह यहां होते आया है. बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट देगी, जाति के नाम पर नहीं. 

उन्होंने एकबार फिर दोहराया कि बिहार में न्याय के साथ सुशासन की सरकार है और सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्घ है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जो बिहार को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी. 

राम मंदिर और तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जद (यू) प्रारंभ से ही कहता रहा है कि राम मंदिर विवाद या तो आपसी बातचीत से हल किए जा सकते हैं या फिर अदालत के फैसले से. तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह एक धर्म की परंपरा से जुड़ा हुआ मामला है. यह समस्या लोगों को प्रेरित कर और उन लोगों से बात करके ही हल की जानी चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar nitish kumar on modi
Advertisment