नीतीश ने रद्द किया महागठबंधन सरकार के रिपोर्ट कार्ड का कार्यक्रम

बिहार में महागठबंधन की सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

बिहार में महागठबंधन की सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नीतीश ने रद्द किया महागठबंधन सरकार के रिपोर्ट कार्ड का कार्यक्रम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित पुखराया में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश की महागठबंधन सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले अपने एक साल के रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के शोक संतप्त परिजनों को धर्य धारण एवं संबल प्रदान करने की शक्ति प्रदान देने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस हादसे में जान-माल के व्यापक नुकसान होने की सूचना के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हादसे में पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत एवं सहायता राज्य सरकार की ओर से मुहैय्या कराई जाएगी। नीतीश ने दुर्घटनास्थल पर पर्याप्त राहत व्यवस्था एवं इसकी देख-रेख के लिए पटना से विशेष विमान से पदाधिकारियों की एक टीम रवाना भेजे जाने का निर्देश दिया।

बिहार में महागठबंधन की सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले थे। रिपोर्ट कार्ड में सरकार ने पिछले एक साल के दौरान किए गए कार्यों का लेखा जोखा दिया जाना था। 

पिछले साल 20 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनी थी और नीतीश कुमार ने पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। माना जा रहा था कि नीतीश कुमार इस मौके पर कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशने पर रहे हैं। स

नीतीश कुमार ने पहली बार 2006 में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। इसके बाद उन्होंने 2014 को छोड़ सभी साल अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी किए हैं।

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार के रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है
  • नीतीश कुमार ने कानपुर हादसे के बाद रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar
Advertisment