रामविलास पासवान दिल्‍ली से बाहर, एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे पर अब बिहार में होगी घोषणा

बिहार में राजग के धड़ों के बीच सीट बंटवारों को लेकर शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

बिहार में राजग के धड़ों के बीच सीट बंटवारों को लेकर शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
रामविलास पासवान दिल्‍ली से बाहर, एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे पर अब बिहार में होगी घोषणा

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद नाराज लोजपा अब मान गई है. लोजपा नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान की बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद 5+1+1 के फॉर्मूले पर शायद सहमति बन गई है. इस बीच शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बिहार में राजग के धड़ों के बीच सीट बंटवारों को लेकर शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात अहम मानी जा रही है. रामविलास पासवान शनिवार को दिल्‍ली से बाहर हैं, लिहाजा एनडीए के बीच सीटों पर बातचीत अब बिहार में होगी. 

Advertisment

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शमिल होने दिल्ली आ रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत पहले से तय था. एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि एलजेपी एनडीए की प्रमुख घटक दलों में से एक है, इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री दिल्ली आ रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक बातें तो होंगी ही. जेडीयू के एक नेता की मानें तो बिहार सरकार में एलजेपी के पशुपति कुमार पारस मंत्री भी हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश वहां अगले दो-तीन दिनों तक रहेंगे और इस दौरान वे बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि एलजेपी प्रमुख रामविलास, उनके बेटे चिराग पासवान गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar Ramvilas Paswan ljp Nitish Kumar To Meet Amit SHah Amit SHah-Nitish Kumar Meeting Dispute In NDA NDA Dispur Clashesh In NDA
      
Advertisment