रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में VVIP मेहमान होंगे नीतीश कुमार

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति विशेष मेहमान होंगे। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने का वादा भी किया।

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति विशेष मेहमान होंगे। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने का वादा भी किया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में VVIP मेहमान होंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति विशेष मेहमान होंगे। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने का वादा भी किया।

Advertisment

कोविंद का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होना है। शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की मौजूदगी बिहार के महागठबंधन सरकार के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है। एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों से खुद को अलग करते हुए सबसे पहले उन्हें समर्थन दिया था।

कोविंद को समर्थन दिए जाने को लेकर महागठबंधन में बवाल हो चुका है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ-साथ कांग्रेस ने भी कोविंद को समर्थन दिए जाने के मामले में उन पर निशाना साधा था।

विपक्षी एकता में BJP की सेंध, रामनाथ कोविंद के पक्ष में 'क्रॉस वोटिंग

18 विपक्षी दलों ने कोविंद के मुकाबले लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन कोविंद 66 फीसदी मतों के साथ मीरा कुमार को हराने में सफल रहे।
पिछले कुछ हफ्तों के दौरान लालू यादव के साथ नीतीश कुमार के रिश्तों में तल्खी आई है।

अभी भी महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के तत्काल बाद ही बयानबाजी का दौर फिर से शुरू हो चुका है।

लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा है। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर कई बार संकेत दे चुके हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ को किस राज्य से मिले कितने वोट

HIGHLIGHTS

  • देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति विशेष मेहमान होंगे
  • कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नीतीश ने उन्हें फोन कर बधाई देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में आने का वादा किया
  • शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की मौजूदगी बिहार के महागठबंधन सरकार के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar ramnath-kovind Mahagathbandhan grand alliance Lalu Prasad President-Elect Kovind Oath Ceremony
      
Advertisment