सम्मानजनक समझौते के लिए नीतीश ने अमित शाह से की मुलाक़ात, क्या सीट पर बनी बात?

कुमार ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौते पर पहुंच गयी है लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि राज्य की कुल 40 सीटों में से उनकी पार्टी कितनी सीटों पर किस्मत आजमाएगी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सम्मानजनक समझौते के लिए नीतीश ने अमित शाह से की मुलाक़ात, क्या सीट पर बनी बात?

नीतीश कुमार ने अमित शाह से की मुलाक़ात (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर चर्चा की.

Advertisment

कुमार ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौते पर पहुंच गयी है लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि राज्य की कुल 40 सीटों में से उनकी पार्टी कितनी सीटों पर किस्मत आजमाएगी.

राजनीतिक सूत्रों ने कहा कि यह भी फैसला होना है कि JDU कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि 2014 में नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी नीत NDA का हिस्सा नहीं थी.

बीजेपी ने तब 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था. राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को सात सीटें लड़ने के लिए मिली थीं और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

और पढ़ें- आरक्षण, राममंदिर और कश्मीर समेत इन 11 मुद्दों पर मोहन भागवत ने कही यह बात

2013 में NDA का साथ छोड़ने से पहले JDU ने गठबंधन में रहते हुए बीजेपी से अधिक सीटों पर किस्मत आजमाई थी.

Source : News Nation Bureau

seat sharing BJP JDU Nitish Kumar amit shah 2019 polls
      
Advertisment