शरद-अली अनवर के खिलाफ नीतीश के कड़े तेवर, संसद सदस्यता खत्म कराने उप-राष्ट्रपति के पास पहुंची JDU

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ आर-पार के मूड में है। जेडीयू ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ आर-पार के मूड में है। जेडीयू ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
शरद-अली अनवर के खिलाफ नीतीश के कड़े तेवर, संसद सदस्यता खत्म कराने उप-राष्ट्रपति के पास पहुंची JDU

शरद यादव (फाइल फोटो)

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ आर-पार के मूड में है। जेडीयू ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। दूसरे बागी नेता अली अनवर की भी सदस्यता रद्द कराने की तैयारी में है जेडीयू।

Advertisment

इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह और एसके झा ने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मंगलवार को मुलाकात की।

पिछले दिनों जेडीयू ने शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी के नेता सदन पद से हटा दिया था।

दरअसल बिहार में महागठबंधन टूटने और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार बनने के बाद से शरद यादव नीतीश कुमार से नाराज हैं। वह विपक्षी दलों की कई बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं।

और पढ़ें: शरद यादव ने नोटबंदी पर कहा, 8 नवंबर 2016 देश के लिए 'काला दिवस'

शरद यादव ने नीतीश के कदम को जनादेश का अपमान बताया है। साथ ही कहा है कि असली जेडीयू उनके साथ है। शरद यादव ने पार्टी चिह्न और नाम पर दावा किया है। वहीं जेडीयू ने साफ कर दिया है कि ज्यादातर सांसद और विधायक नीतीश कुमार के साथ हैं, इसलिए विभाजन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

और पढ़ें: पटना में अवैध निर्माण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, इलाके में तनाव

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar JDU rajya-sabha Sharad Yadav Venkaiah Naidu
Advertisment