Advertisment

नीतीश कुमार हमारे हैं, वह कभी भी हमारे पास आ सकते हैं- रामदास अठावले

मुंगेर में कार्यक्रम में शामिल होने गए रामदास अठावले से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार फिर पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसपर अठावले ने कहा कि वह हमारे हैं कभी भी आ सकते हैं. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
ram das

रामदास अठावले, केंद्रीय राज्य मंत्री( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के मुंगेर दौरे पर पहुंचे रिपब्लिकन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं और वह कभी भी हमारे पास आ सकते हैं. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं. उनके लिए घर का दरवाजा खुला हुआ है. वह कभी भी आ सकते हैं. अठावले का बयान उस समय है जब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश आरजेडी के साथ गठबंधन कर खुश नहीं है. हालांकि, जेडीयू या बिहार सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मुंगेर में कार्यक्रम में शामिल होने गए रामदास अठावले से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार फिर पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसपर अठावले ने कहा कि वह हमारे हैं कभी भी आ सकते हैं. 

रामदास अठवाले ने नीतीश कुमार से मुंबई में होनी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होने से बचे.  जब वह अटलजी की सरकार में रेल मंत्री थे, तबसे हम साथ हैं. हम अब भी उनका सम्मान करते हैं. 

विपक्षी एकता पर भी अठावले का तंज
रामदास अठावले ने विपक्षी एकता पर भी बोलते हुए कहा कि जो गठबंधन बना है, उसका नाम INDIA रखा है. एक जमाना था इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया कहा  कहा जाता था. लेकिन हमारा गठबंधन एनडीए है. विपक्ष को एक साथ जुटने का लोकतांतिरक अधिकार है, लेकिन लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं.

केंद्रीय मंत्री अठावले ने मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा में उग्रवासियों और आतंकवादियों का हाथ हो सकता है. म्यांमार से मणिपुर में घुसपैठ कर ऐसी स्थिति बनाने में जुटे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Ramdas Athawale Ramdas Athawale on nitish kumar Union Minister Ramdas Athawale Minister of State for Social Justice Ramdas Athawale President of RPI Ramdas Athawale
Advertisment
Advertisment
Advertisment