Advertisment

नीतीश कुमार ने कहा, 'अन्य दल नहीं, राहुल गांधी तय करें एजेंडा', पहली बार नोटबंदी पर भी उठाए सवाल

नीतीश कुमार ने विपक्ष में एकजुटता नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि राहुल गांधी को एजेंडा तय करना चाहिए। नीतीश ने साथ ही नोटबंदी पर भी सवाल उठाए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नीतीश कुमार ने कहा, 'अन्य दल नहीं, राहुल गांधी तय करें एजेंडा', पहली बार नोटबंदी पर भी उठाए सवाल
Advertisment

नोटबंदी पर एक समय नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में नीतीश ने पहली बार नोटबंदी को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि कितना काला धन देश में वापस आया

नीतीश ने विपक्ष में एकजुटता नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि राहुल गांधी को एजेंडा तय करना चाहिए।

दिल्ली में पी चिदंबरम के एक किताब 'फीयरलेस इन अपोजिशन' की लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो पूछा ही जाना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया?

नीतीश कुमार ने कहा, 'अब हमलोग भी पूछ रहे हैं और अब तो पूछा ही जाना चाहिए कि कितना ब्लैक मनी आया? फेक करेंसी थी उसका क्या हुआ?'

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने कमल रंग विवाद से झाड़ा पल्ला, कहा यह कोई मुद्दा ही नहीं

बकौल नीतीश, 'सवाल है कि कितना काला धन बाहर आया, किस हद तक यह हिट हुआ? क्या रोड मैप है? जो मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि मोन्यूमेंटल मिसमैनेजमेंट है, एकदम सही कहा था। अब मुद्दा डायवर्ट करने से काम नहीं चलेगा।'

नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को भी एक साथ आने का आह्वान किया। नीतीश कुमार के मुताबिक, 'विपक्ष को डरना नहीं चाहिए। उन्हें एक साथ आना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: RSS विचारक गुरुमूर्ति रजनीकांत की सलाह पर क्या रजनीकांत बनाएंगे नई पार्टी?

HIGHLIGHTS

  • नीतीश ने पहले नोटबंदी पर सरकार के साथ होने की बात कही थी
  • पी चिंदबरम की बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में राहुल गांधी को लेकर भी नीतीश ने बड़ा बयान दिया

Source : News Nation Bureau

demonetisation Nitish Kumar rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment