मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम शर्मसार हो गये हैं

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार : नीतीश कुमार को आया गुस्सा, दे डाली मीडिया को नसीहत, जानें पूरा मामला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो- ANI)

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर हम शर्मसार हैं सीबीआई इसकी जांच कर रही है मैं चाहता हूं कि जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो।

Advertisment

नीतीश कुमार ने कहा, 'मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घटी कि हम शर्मसार हो गए। सीबीआई जांच कर रही है। मैं चाहता हूं कि हाई कोर्ट की निगरानी में इस घटना की जांच हो।'

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस घटना में शामिल चाह कोई भी लोग हों उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।'

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 41 नाबालिग लड़कियां रह रही थी। जिनमें से 29 के साथ यौन हिंसा और बलात्कार की गई थी। घटना सामने आने के बाद सीबीआई  मामले की जांच में जुट गई है।

घटना कैसे हुई उजागर

गौरतलब है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुंबई की संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की टीम ने बालिका गृह के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का उल्लेख किया।

इसके बाद मुजफ्फरपुर महिला थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद लड़कियों के चिकित्सकीय जांच में भी यहां की 41 लड़कियों में से 29 लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरतार किया जा चुका है।

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Nitish Kumar muzaffarpur rape case BJP
      
Advertisment