नीतीश कटारा हत्याकांड- विकास यादव को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पेरोल याचिका

2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में 25 साल की सजा काट रहे दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है.

2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में 25 साल की सजा काट रहे दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
नीतीश कटारा हत्याकांड- विकास यादव को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पेरोल याचिका

विकास यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में 25 साल की सजा काट रहे दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को विकास यादव की पेरोल याचिका खारिज कर दी.
विकास यादव बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है. वह नीतीश कटारा हत्याकांड में तिहाड़ जेल में 25 साल की सजा काट रहा है. विकास ने नीतीश कटारा की वर्ष 2002 में हत्या कर दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विकास और सुखदेव पहलवान को हत्या के जुर्म में 25 और 20 साल की कैद और सबूत नष्ट करने के जुर्म में दी गई पांच-पांच साल की कैद की सजा अलग अलग न चलकर एक साथ सुनाई है.

Advertisment

यह था मामला
16-17 फरवरी, 2002 को विकास यादव ने नीतीश कटारा को अगवा कर मार डाला था. नीतीश कटारा का डीपी यादव की बेटी से प्रेम संबंध था. इस पर डीपी यादव को आपत्ति थी. इसी का बदला लेने के लिए विकास यादव ने नीतिश कुमार की हत्या कर दी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Supreme Court Nitish Katara Murder Vikas YAdav Seeks Parole
      
Advertisment