जयललिता के निधन पर नीतीश कुमार और लालू ने जताया शोक

जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जयललिता के निधन पर नीतीश कुमार और लालू ने जताया शोक

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ज़े जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दुख जताया है। जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

Advertisment

जयललिता के निधन को नीतीश कुमार ने दुखद बताते हुए ट्वीट किया, "तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित।" जयललिता के निधन को लेकर बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया।

लालू ने ट्वीट कर कहा, "देश को उनके जैसे गरीबों के हक के लिए लड़ने वाली मजबूत नेता की कमी खलेगी। 'अम्मा' एक लोकप्रिय, निर्भीक और मजबूत नेता थीं।"

बिहार के कई अन्य पार्टी के नेताओं ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ा था।

Nitish Kumar Lalu Prasad
Advertisment