देश में हाइवे और सड़कों की दशा बदलने वाले नितिन गडकरी 67 के हुए, जानें अब तक का राजनीतिक सफर  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ. वे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. गडकरी ने हमेशा नैतिक मूल्यों को आगे रखा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nitin Gadkari Birthday

Nitin Gadkari Birthday( Photo Credit : social media)

केंद्रीय मंत्री 27 मई को अपना 67 वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके अब तक के राजनीति सफर को देखें तो उनके कामों की विपक्ष भी सराहना करता है. उन्हें विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है. मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में नितिन गडकरी के विकास कार्यों को सबसे आगे रखा जाता है. सड़क निर्माण से लेकर हाईवे निर्माण, वहीं ईंधन के वैकल्पिक उपयोग पर उनके वक्तव्य कल के सुनहरे भविष्य को देखते हैं. उनके काम करने के तरीकों की भी काफी तारीफ होती है. वे काम के प्रति काफी सख्त रहते हैं. वे समय-समय पर अधिकारियों को लताड़ लगाते हैं. अब वे 67 साल के हो चुके हैं. 

Advertisment

नितिन गडकरी का जन्म और पढ़ाई

नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. मध्यम वर्ग से होने के बाद भी गडकरी ने हमेशा नैतिक मूल्यों को आगे रखा. वे कोई भी करने से पहले नैतिक को आगे रखते हैं. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, नागपुर से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने सरकारी लॉ कॉलेज, नागपुर से कानून की​ डिग्री हासिल की. वहीं नागपुर  विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स डिग्री ली. 

नितिन गडकरी का राजनीतिक जीवन

नितिन गडकरी छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए थे. शुरू से ही वे अलग-अलग सामाजिक मुद्दों से जुड़े रहे.  उनके समर्पण और नेतृत्व करने की क्षमता ने उन्हें खास पहचान दिलाई. वे जल्द भाजपा में शामिल हो गए.  उनकी कर्मठता की वजह से भाजपा ने एक के बाद एक ऊंचाइयों को छुआ. साल 1989 में उन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया. वे विपक्ष के नेता बने. 2004 से 2009 तक गडकरी भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष के रूप में काम किया. उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने को लेकर काफी योगदान दिया.   

विकास कार्य को दिया बढ़ावा 

नितिन गडकरी का कहना है कि मंत्रालय में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. इस कारण विपक्षी भी उनकी तारीफ करते हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री रूप में उन्होंने हमेशा बुनियादी ढांचे को काफी आगे रखा. इनके कार्यकाल में इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत हुई. कार्यकाल के दौरान विश्वस्तरीय नेशनल हाईवे, सड़क आदि के काम को काफी पसंद किया गया.  

बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

नितिन गडकरी खुद कहते हैं कि रोड में हमने सात वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं. 32 इकोनॉमिक एक्सप्रेसवे और ग्रीन कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं. राजधानी में हम 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हो रहे हैं. दिल्ली का रिंग रोड हमने तैयार किया है. दिल्ली को वायु प्रदूषण और ट्रैफिक फ्री करने को लेकर 65 हजार का प्रोजेक्ट बनाए. 

Source : News Nation Bureau

Nitin Gadkari ministry Nitin Gadkari News Nitin Gadkari Birthday newsnation Nitin Gadkari
      
Advertisment