VIDEO:नोटबंदी के दौर में डेबिट कार्ड से चाय पी रहे हैं गडकरी

न्यूज़ नेशन से ख़ास बातचीत में गडकरी ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट में चाय पीने के लिए भी कार्ड का इस्तेमाल किया।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
VIDEO:नोटबंदी के दौर में डेबिट कार्ड से चाय पी रहे हैं गडकरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला निश्चित रूप से देश को अच्छे दिनों की ओर ले जाने वाला है। न्यूज़ स्टेट से ख़ास बातचीत में गडकरी ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट में चाय पीने के लिए भी कार्ड का इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले पूछा कि पुराने नोट चलेंगे या नहीं। फ्लाइट वालों ने ना की तो कार्ड इस्तेमाल किया।

Advertisment

सरकारी परियोजनाओं के अधर में लटकने की प्रवृत्ति पर उन्होंने कहा कि उन्हें ये पसंद नहीं है। गडकरी बोले कि कुछ लोगों को जलेबी बनाने की आदत है। वो सरकारी फाइलों पर जलेबी बनाते रहते हैं। गडकरी का मानना है कि काम में या तो हाँ कहना चाहिए या ना। इसे लटकाये नहीं रखना चाहिए।

यह इंटरव्यू रात को 09:30 बजे प्रसारित होगा। देखना ना भूलें।    

चंडीगढ़ में भाजपा को मिली जीत पर गडकरी ने कहा नोटबंदी से लोगों में अगर नाखुशी होतो पार्टी जीत कैसे जाती। ये यश बताता है कि लोगों ने इस निर्णय को पसंद किया है।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार धाम यात्रा प्रोजेक्ट के उदघाटन के दौरान नितिन गडकरी की तारीफ़ भी की।

Source : मीतू जैन

note ban Nitin Gadkari
      
Advertisment