logo-image

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान- दिसंबर 2024 से पहले देश में होगा यह बदलाव

केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ( Union Transport & Road Minister Nitin Gadkari ) ने बड़ा ऐलान किया है

Updated on: 22 Mar 2022, 06:49 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ( Union Transport & Road Minister Nitin Gadkari ) ने बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को लोकसभा में बोल रहे नितिन गडकरी ने देश के मूलभूत ढ़ाचे को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका जैसे कई देश आज अमीर और संपन्न कैसे बनें और भारत कैसे पीछे रह गया. गडकरी ने कहा कि अमेरिका की सड़कें, केवल इसलिए अच्छी नहीं हैं, क्योंकि अमेरिका एक अमीर राष्ट्र है बल्कि अमेरिका इसलिए धनी देश है, क्योंकि वहां की सड़कें अच्छी हैं. लोकसभा में बोल रहे नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को संपन्न बनाने के लिए मैं आश्वासन देता हूं कि ​दिसंबर 2024 से पहले हमारी सड़कें ( India's road infrastructure  ) अमेरिका से भी बेहतरीन होंगी. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकर ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। जोजिला टनल के अंदर -8 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 1000 लोग काम कर रहे हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे पर काम शुरू हो गया है। इस साल के अंत तक हम 20 घंटे में श्रीनगर से मुंबई पहुंच सकेंगे.  लोकसभा में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम उन स्थानीय लोगों को पास प्रदान करेंगे जिनके पास आधार कार्ड हैं जो टोल प्लाजा के पास रहते हैं। इसके अलावा, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और यदि दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले 3 महीनों में बंद कर दिया जाएगा.