देश में पांच इथेनॉल बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्रालय इस दिशा में काम कर रही है। इथेनॉल लकड़ी के उत्पादों और अपशिष्ट पदार्थों (कचरों) से बनाई जाएगी। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इथेनॉल फैक्ट्री की मदद से डीजल 50 रुपये में और पेट्रोल मात्र 55 रुपये में मिल सकेगा।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इस बात की जानकारी दी। सोमवार को छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल का हब बन सकता है।
देश भर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा कि हम लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का डीजल और पेट्रोल आयात करते हैं। डॉलर की तुलना में रुपए का मूल्य गिर रहा है। जिसकी वजह से इसपर असर पड़ रहा है। लेकिन नई तकनीकि के दम इथेनॉल से गाड़ियां भी चलाई जा सकती हैं। इस दिशा में काम हो रहा है।
और पढ़ें : महाराष्ट्र के इस शहर में तेल में लगी आग, 90 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
Source : News Nation Bureau