logo-image

इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश: नीति आयोग

नीति आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश अब तक के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है। जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आज (गुरुवार) को नीति आयोग के जल प्रबंधन इंडेक्स के आंकड़े जारी किए हैं।

Updated on: 15 Jun 2018, 01:53 PM

नई दिल्ली:

नीति आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश अब तक के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है। जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आज (गुरुवार) को नीति आयोग के जल प्रबंधन इंडेक्स के आंकड़े जारी किए हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 60 करोड़ लोग पानी की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं। वहीं, लगभग 75 फ़ीसदी घरों के अहाते में पीने का पानी मुहैया नहीं है। 84 फ़ीसदी ग्रामीण घरों में पाइप से पानी नहीं पहुंचता पाता है।

देश में करीब 70 फीसदी पानी पीने लायक नहीं है। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि देश में पानी का सबसे बेहतर प्रबंधन गुजरात में है।

और पढ़ें: पीएम मोदी के 'उड़ान' योजना के तहत जगदलपुर और इलाहाबाद से हवाई सेवा शुरू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश अभी इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें दिल्‍ली को अगले दो साल में वायु और जल प्रदूषण फ्री करने के लिए एक प्‍लान तैयार किया जाएगा।

और पढ़ें: भारत ने मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति-चीफ जस्टिस को सज़ा देने पर जताई निराशा