logo-image

गोवा: नितिन गडकरी ने 'अटल सेतु' का किया उद्घाटन, सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा "How's the Josh"

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अटल सेतू का उद्घाटन किया.

Updated on: 27 Jan 2019, 11:00 PM

नई दिल्ली:

गोवा की राजधानी पणजी में मंडोवी नदी पर बने ब्रिज जिसका नाम अटल सेतु दिया गया है उसका उद्घाटन किया गया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान मनोहर पर्रिकर बेहद ही कमजोर नजर आए. मनोहर पर्रिकर के नाक में नली लगी हुई थी, इसके बावजूद उनमें उत्साह की कोई कमी नहीं थी.

मनोहर पर्रिकर उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों से बात की और उरी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा "How's the Josh".जिसका जवाब लोगों ने भी जोश के साथ दिया. देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में लड़ेगी चुनाव

गौरतलब है कि गोवा के सीएम पर्रिकर कैंसर से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है. कुछ दिन पहले मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण करते हुए देखे गए थे.
बता दें कि नॉर्थ गोवा का यह तीसरा ब्रिज बनकर तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई 5.1 किलोमीटर है. यह ब्रिज पणजी को जोड़ेगी. रविवार को उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.