/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/27/nitin-and-parrikar-22.jpg)
गोवा: नितिन गडकरी सीएम पर्रिकर ने 'अटल सेतु' का किया उद्घाटन
गोवा की राजधानी पणजी में मंडोवी नदी पर बने ब्रिज जिसका नाम अटल सेतु दिया गया है उसका उद्घाटन किया गया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान मनोहर पर्रिकर बेहद ही कमजोर नजर आए. मनोहर पर्रिकर के नाक में नली लगी हुई थी, इसके बावजूद उनमें उत्साह की कोई कमी नहीं थी.
Goa: Union Transport Minister Nitin Gadkari and Chief Minister inaugurate the new Mandovi bridge in Panaji pic.twitter.com/hxdUInZMVk
— ANI (@ANI) January 27, 2019
मनोहर पर्रिकर उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों से बात की और उरी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा "How's the Josh".जिसका जवाब लोगों ने भी जोश के साथ दिया. देखें वीडियो-
#WATCH: Goa Chief Minister Manohar Parrikar asks, "How's the Josh", at the inauguration function of the new Mandovi bridge "Atal Setu" in Panaji. pic.twitter.com/53KL0qEcaI
— ANI (@ANI) January 27, 2019
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में लड़ेगी चुनाव
गौरतलब है कि गोवा के सीएम पर्रिकर कैंसर से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है. कुछ दिन पहले मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण करते हुए देखे गए थे.
बता दें कि नॉर्थ गोवा का यह तीसरा ब्रिज बनकर तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई 5.1 किलोमीटर है. यह ब्रिज पणजी को जोड़ेगी. रविवार को उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
Source : News Nation Bureau